शायर मुनव्वर राणा (Munawwar Rana) एक बार फिर अपने विवादित बयान को लेकर चर्चा में हैं. इस बार मुनव्वर राणा ने तालिबान (Taliban) के आतंक की तुलना भारत से कर दी है. मुनव्वर राणा ने कहा है कि जितनी क्रूरता आज अफगानिस्तान में हो रही है उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पहले से हो रही है. उत्तर प्रदेश में तालिबान जैसा काम हो रहा है.
कुछ दिन पहले भी राणा ने कहा था कि भारत एक सांप्रदायिक देश हो गया है, भारत अब धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा. अब यहां हिंदुओं को खुश करने के लिए मुसलमानों को मारा जा रहा है. बता दें कि मुनव्वर राणा ने तो यहां तक कह दिया था कि अगर योगी आदित्यनाथ फिर से सीएम बनते हैं तो वो यूपी छोड़ देंगे.
यह भी पढ़ें: Afghanistan Crisis: तालिबान के साथ 'डील' पर बोले जयशंकर- अभी शुरुआती दिन