26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुए किसानों के बवाल के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है. बुधवार देर रात यूपी के बड़ौत में पुलिस ने बल का इस्तेमाल कर लाठीचार्ज करते हुए किसानों को हटाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान उस वक्त सो रहे थे और पुलिस आ धमकी. हालांकि बागपत के एडीएम अमित कुमार सिंह ने कहा है कि NHAI ने अपने प्रोजेक्ट में हो रही देरियों को लेकर चिट्ठी लिखी थी, जिस कारण बड़ौत में ये कार्रवाई की गई. वहीं दूसरी तरफ गाजीपुर बॉर्डर पर भी पुलिस ने देर रात बिजली काट दी थी. किसान नेता राकेश टिकैत ने पुलिस पर आरोप लगाए कि वो किसानों के बीच डर का माहौल बनाना चाह रही है और प्रशासन जबरन आंदोलन खत्म कराना चाह रहा है लेकिन आंदोलन खत्म नहीं होगा.