उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr of Uttar Pradesh) में कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए पुलिस ने अनोखा फरमान (Unique order of police) जारी किया है. वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस अधिकारी ये कहते हुए देखा जा रहा है 45 साल से ऊपर के उन लोगों को दुकान नहीं खोलने दिया जाएगा जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई (Not vaccinated) है.
ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस कह रही है कि वैक्सीनेशन नहीं हुई तो दुकान पर बैठने की अनुमति नहीं होगी. पुलिस अधिकारी फोर्स के साथ गलियों में घूम कर ये मुनादी करते दिख रहे हैं. बता दें कि यूपी में कोरोना केसों में लगातार कमी दिख रही है. देश के इस सबसे बड़े प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार से भी कम हो चुकी है. प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है.