गुरुवार को आगरा के तोरा गांव में गांववालों के पुलिस चौकी को आग के हवाले करने का मामला सामने आया है.दरअसल बालू से लदे एक ट्रैक्टर का ड्राइवर पुलिस को देख भागने की कोशिश में था तभी उसका ट्रैक्टर पलट गया और ट्रैक्टर में दबने से उसकी मौत हो गई. इससे गु्स्साए लोगों ने पहले तो शव को बीच सड़क पर रखकर रास्ता जाम किया और हंगामा किया. भीड़ काबू करने के लिए पुलिस ने आसपास के थानों से फोर्स बुलाई और उपद्रवियों की पिटाई की गई. इससे गांव वाले और भड़क गए और तोरा पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया जिसमें कई गाड़ियों को जलने की भी खबर है.