अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें ऐप पर दिखाने के मामले में बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra Pornography Case) जेल में बंद हैं. उनकी पुलिस हिरासत 27 जुलाई को खत्म हो रही है. इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मुंबई पुलिस के सूत्र के मुताबिक पोर्नोग्राफी मामले में पुलिस राज कुंद्रा की हिरासत बढ़ाना चाहती है. राज कुंद्रा के साथ उनकी कंपनी में आईटी प्रमुख रयान थोर्प (Ryan Thorpe) की भी पुलिस हिरासत आज खत्म हो रही है.
मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को राज कुंद्रा को गिरफ्तार किया था. राज कुंद्रा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अपनी गिरफ्तारी को चुनौती दी है. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी को अवैध बताया है. आज उनकी इस याचिका पर भी सुनवाई होगी.
ये भी पढ़ें: Raj Kundra: नपुर में कुंद्रा के बैंक अकाउंट सीज़, करोड़ों के बेनामी लेनदेन की रिपोर्ट