पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर TMC और बीजेपी के बीच सियासी घमासान बढ़ता जा रहा है. हाल ही TMC छोड़ बीजेपी में शामिल हुए कई नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ा रहा है. शनिवार को ऐसा ही कुछ TMC के बागी सांसद सुनील मंडल के साथ भी हुआ. एक कार्यक्रम में शामिल होने जब मंडल कोलकाता के बीजेपी ऑफिस पहुंचे तो दफ्तर के बाहर TMC कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया, काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की. हालांकि ये हंगामा कुछ ही देर में खत्म हो गया लेकिन इस दौरान पूरे इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया. बता दें कि सुनील मंडल 19 दिसंबर को गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए थे.