दिल्ली में रिंकू शर्मा मर्डर लेकर सियासत अभी भी गर्म है.बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा के घरवालों से मुलाकात की. इस मौके पर तिवारी ने कहा कि अगर ऐसे में सीएम केजरीवाल परिवार के साथ खड़े नहीं होगे तो गलत संदेश जाएगा. इधर आम आदमी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने उलटा बीजेपी से ही 6 सवाल पूछ डाले.चड्ढा ने कहा कि गृहमंत्री शाह ने अब तक घटना का संज्ञान क्यों नहीं लिया? बता दें कि 10 फरवरी को दिल्ली के मंगोलपुरी में कुछ लोगों ने रिंकू शर्मा के घर में घुसकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी . रिंकू बजरंग दल का कार्यकर्ता भी था. इस हत्या के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है.