दुनिया के टॉप 10 प्रदूषित शहरों (Air Pollution) में भारत के दो शहर भी शामिल हैं जिसकी तस्दीक IQ Air द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ें करते हैं. इस लिस्ट में जहां दिल्ली दूसरे स्थान पर है तो वहीं मुंबई आठवें स्थान पर.
ये भी देखें । Car Explosion in UK: लिवरपूल शहर में अस्पताल के बाहर खड़ी कार में विस्फोट, 1 की मौत
इस सूची में पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित दर्ज की गई. आइए एक नजर डालते हैं कि दुनिया के किन शहरों की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है.
1. लाहौर, पाकिस्तान AQI-419
2.दिल्ली, भारत AQI-286
3.कराची, पाकिस्तान AQI-212
4.शेनयांग, चीन AQI-196
5.चेंगदू, चीन AQI- 195
6.ढाका, बांग्लादेश AQI-179
7. हनोई, वियतनाम AQI-169
8.मुंबई, भारत AQI- 163
9.चोंग्किंग, चीन AQI-161
10. स्कॉपये,मैसीडोनिया AQI-159