दिल्ली की आबोहवा फिर से बदलने लगी है. कुछ दिनों तक मिली राहत के बाद राजधानी की एयर क्वालिटी फिर खराब हो गई है. गुरुवार को आनंद विहार में एयर क्वालिटी 305 जो बहुत खराब, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास 226 और आरके पुरम में 287 खराब श्रेणी में आंकी गई. दरअसल, हवाओं की दिशा में बदलाव और गति थमने की वजह से आसमान में धुंध की सफेद चादर चढ़ गई है. मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने से प्रदूषण का स्तर भी बढ़ेगा. इससे पूरे दिन स्मॉग रहने की भी आशंका जताई जा रही है.