राजधानी दिल्ली पर मौसम का ट्रिपल अटैक हुआ है. यहां एक तरफ कड़ाके की ठंड पड़ रही है तो दूसरी तरफ सुबह के समय कोहरे की वजह से बिजिबिलिटी बेहद कम हो गई है. इसके अलावा प्रदूषण का भी बुरा हाल है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग में बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया गया. IMD के मुताबिक राजधानी और आसपास के इलाकों में कंपकंपी का दौर नए साल तक जारी रह सकता है. उधर प्रदूषण मापने वाली सरकारी एजेंसी सफर के मुताबिक राजधानी में हवा लगातार जहरीली बनी हुई है. गुरुवार सुबह यहां AQI लेवल 450 बना हुआ है जो बेहद खतरनाक है. इन सबके बीच राजधानी पर कोहरे का कहर भी जारी है. गुरुवार सुबह पालम इलाके में बिजिबिलिटी 50 मीटर के आसपास दर्ज की गई है. दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के तमाम इलाकों में भी बिजिबिलिटी बेहद कम रही.