बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt birthday) ने सोमवार को अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर बेटियां आलिया (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने एक छोटी सी पार्टी रखी. इसमें आलिया के बॉयफ्रेड रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) भी शामिल हुए. महेश भट्ट के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
आलिया भट्ट और पूजा भट्ट दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें बर्थडे बॉय के साथ दोनों बेटियां और रणबीर खूब एंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में आलिया के हाथ में 'हैप्पी बर्थडे पॉप्सी' और 'सिंप्लीसिटी' लिखे हुए बलून्स देखे जा सकते हैं. वहीं महेश भट्ट की पत्नी सोनी राज़दान ने भी उनको जन्मदिन की बधाई दी.
इस खास मौके पर महेश को हर तरफ से बधाई संदेश मिल रहे हैं. इन तस्वीरों पर फैंस से लेकर सेलेब्रिटीज तक ने कमेंट कर उन्हें विश किया.
ये भी पढ़ें: Sonu Sood on IT Survey: मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा, मैं विचलित नहीं होने वाला और हमारा काम जारी रहेगा