Pooja Bedi corona positive: एक्ट्रेस पूजा बेदी कोरोना वायरस की चपेट में आ गई है. इसकी जानकारी खुद अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर दी है. पूजा के साथ-साथ उनके मंगेतर (Pooja Bedi fiance corona) और मेड को भी कोरोना का संक्रमण हो गया है.
वीडियो में उन्होंने कहा कि सावधानी रखने की जरूरत है घबराने की नहीं. उन्होंने बताया कि मैं सभी आवश्यक सावधानियों के साथ अपनी अच्छी देखभाल कर रही हूं और वायरल से लड़ने के लिए अपने शरीर की नेचुरल इम्युनिटी बढ़ाने वाली चीजों का इस्तेमाल कर रही हूं.
वीडियो पोस्ट करते हुए पूजा ने लिखा ' आखिरकार मुझे कोरोना पॉजिटिव पाया गया. मैंने वैक्सीन ना लगवाने का फैसला किया है क्योंकि मैं चाहती हूं कि मेरी नैचुरल इम्युनिटी और वेलनेस प्रैक्टिस मेरे ठीक होने में मदद करे. आप वही करते हैं जो आपके लिए सही होता है और यह मेरा निजी फैसला है.'