कर्नाटक के मैसूर जिले (Mysore District) में एक पिता ने अपने 10 साल के बेटे की जान बचाने के लिए 300 किलोमीटर का सफर साइकिल (Father Cycled 300Km) पर तय किया. दरअसल, लॉकडाउन की वजह से कोई परिवहन सुविधा नहीं थी, इसलिए 45 साल के आनंद अपने बच्चे की दवा लाने के लिए बेंगलुरु तक साइकिल से गए. जिसमें उन्हें तीन दिन लगे.
जब ये बात लोगों को पता चली तो सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हुई. इसी बीच यूथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने गरीब परिवार को राशन किट और आर्थिक सहायता मुहैया करवाई.