Pornography Case में गिरफ्तार एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा (Raj Kundra) को कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. राज को मुंबई की क्राइम ब्रांच ने अश्लील फिल्में बनाने और विदेशी ऐप के जरिए बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राज पर हॉटशॉट नाम के एक ऐप के जरिए अश्लील वीडियो ऐप पर डालने का आरोप है. इस मामले में राज कुंद्रा से पहले पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. कहा जा रहा है कि इस Hotshot नाम के इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा हैं. हालांकि, राज कुंद्रा इन आरोपों से इनकार कर रहे हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने इसी साल फरवरी में राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्में बनाने और ऐप्स के जरिए उन्हें रिलीज करने का मामला दर्ज किया था.