Pornography Case: राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस मामले से चर्चा में आईं गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. गहना का दावा है कि उन्होंने पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा का समर्थन किया है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है. एक्ट्रेस का कहना है कि जिस मॉडल ने रेप का केस (Rape case) दर्ज कराया है, वह झूठ बोल रही है और जान-बूझकर उन्हें इन आरोपों में फंसा रही है.
गहना ने एक इंटरव्यू में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि 'मैं 4 फरवरी 2021 को गिरफ्तार हुई थी, तब वो लड़की आगे क्यों नहीं आई और उसने केस तब दर्ज क्यों नहीं करवाया?. उन्होंने आगे कहा कि उस लड़की ने ये षड़यंत्र इस लिए रचा ताकि मैं सच बोलने से डर जाऊं.' गहना वशिष्ठ ने कहा कि मेरा फोन और लैपटॉप पुलिस के पास जप्त है, उन डिवाइस में मेरी उस लड़की के साथ सारी चैट मौजूद है जिसमें वह मुझे काम देने के बदले थैंक यू बोल रही है, और काम के बदले पैसे मांग रही है जो मैंने उसे दिए थे. गहना ने कहा कि मैं बस ये चाहती हूं कि पुलिस मेरी वो चैट देखे और कोर्ट को भी दिखाए.'
बता दें कि हाल ही में राज कुंद्रा की कंपनी के चार प्रोड्यूसर्स पर एक मॉडल ने रेप का मामला दर्ज कराया था. इस केस में गहना का नाम भी शामिल था. गहना पर धमकी देकर जबरदस्ती अश्लील वीडियो की शूटिंग करवाने का आरोप लगा था. गहना फिलहाल पोर्नोग्राफी मामले में जमानत पर बाहर हैं.