Pornography Case में गिरफ्तार बिजनसमैन राज कुंद्र (Raj kundra) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. मुंबई बीजेपी के प्रवक्ता और विधायक राम कदम (BJP MLA Ram kadam) ने राज कुंद्रा पर हजारों करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. राम कदम ने कहा कि जनता को बेवकूफ बनाकर राज कुंद्रा ने हजारों करोड़ रुपए के वारे न्यारे किए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि गॉड गेम (GOD) के नाम पर लोगों से 30-30 लाख रुपया लिया गया और वह पैसे उन्हें वापस कभी नहीं लौटाए गए.
राम कदम ने ये भी कहा कि राज कुंद्रा ने इस गेम में पत्नी शिल्पा शेट्टी के नाम और उनकी फोटो का भी इस्तेमाल किया. इस तरह से राज कुंद्रा ने 2500 लेकर 3000 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. उन्होंने आरोप लगाया है कि यह गड़बड़ी वियान इंडस्ट्री के द्वारा की गई. राम कदम का कहना है कि लोग जब राज से पैसा मांगने के लिए उनके दफ्तर गए तो उनके साथ मारपीट की गई. बीजेपी नेता कदम ने पुलिस पर भी सवाल उठाए, कहा कि जब लोग राज कुंद्रा के खिलाफ शिकायत लेकर पुलिस के पास गए तब उसने पहले रही एक्शन क्यों नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: Heropanti 2: क्लाइमैक्स में जबरदस्त फाइट करते दिखे Tiger Shroff, एक्टर ने शेयर किया वीडियो