Pornography Case में गिरफ्तार राज कुंद्रा (Raj Kundra) को हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है. शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति और बिजनसमैन की तुरंत रिहाई याचिका बॉम्बे हाई कोर्ट ने खारिज कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुंद्रा और रयान थोर्प ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के रिमांड ऑर्डर को चुनौती दी थी और तत्काल रिहाई की मांग की थी.
जिसके बाद हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "मजिस्ट्रेट कोर्ट के आदेश में कुछ भी गलत नहीं है जिसमें निचली अदालत ने 20 जुलाई को राज कुंद्रा को पुलिस हिरासत में भेज दिया था."
इससे पहले राज कुंद्रा को सेशंस कोर्ट से भी कोई राहत नहीं मिली,कुंद्रा की जमानत याचिका (Raj Kundra Bail Application) पर शनिवार को मुंबई का सेशंस कोर्ट सुनवाई करने वाला था मगर अंतिम समय पर इसे टाल दिया गया है. राज की जमानत याचिका पर सुनवाई करने वाले जज शनिवार को उपलब्ध नहीं हैं.
बता दें कुंद्रा को मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच ने 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें : Pornography Case: राज कुंद्रा केस में शर्लिन चोपड़ा से आठ घंटे पूछताछ, बोलीं मैंने सब कुछ बता दिया