कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद देश की अर्थव्यवस्था में एक बार फिर गति आती दिखाई दे रही है. विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय बाजारों में दिसंबर में अब तक 54,980 करोड़ रुपये लगाये हैं. वैश्विक बाजारों में अतिरिक्त नकदी और विभिन्न केंद्रीय बैंकों के एक और प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद के बीच एफपीआई निवेश बना हुआ है. डिपोजिटरी आंकड़े के अनुसार एफपीआई ने एक दिसंबर से 18 दिसंबर के दौरान शेयरों में शुद्ध रूप से 48,858 करोड़ रुपये जबकि बांड में 6,112 करोड़ रुपये लगाये. इससे शुद्ध रूप से कुल निवेश इस अवधि में 54,980 करोड़ रुपये रहा.