हाल ही में प्रभास की तेलुगु फिल्म राधे श्याम का टीज़र रिलीज़ हुआ. 52 सेकेंड के इस टीज़र में फिल्म की लीड पूजा हेगड़े और प्रभास की झलक दिखी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस छोटे से सीन को शूट करने के लिए लगभग डेढ़ करोड़ से ज्यादा की रकम खर्च हो गई. इन्हीं रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई है कि इस सीन को शूट करने के लिए भारत में इटली जैसा सेट तैयार करना पड़ा. इतनी मोटी रकम इस सेट को तैयार करने में ख़र्च हुई है.