साउथ के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas ) की दरियादिली भी किसी से छुपी नहीं है. रीसेंटली प्रभास के एक बीमार फैन ने उनसे मिलने की गुजारिश की तो एक्टर फिल्म की शूटिंग (Film Shooting) के बीच में ही फैन से मिलने अस्पताल (Hospital) पहुंच गये.
दरअसल प्रभास का ये फैन एक 20 साल का लड़का था जो कैंसर की लास्ट स्टेज पर था और उसने अपनी आखिरी इच्छा में बताया कि वो प्रभास से मिलना चाहता है. अस्पताल में प्रभास ने उन्हें प्यार किया और उनके साथ करीब एक घंटा बिताया. हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही उनकी मौत हो गई.