साउथ के सुपर स्टार प्रभास (Prabhas) की पॉप्युलैरिटी से हम सब अच्छी तरह वाकिफ हैं . साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों के बाद अब प्रभास के हॉलीवुड में कदम रखने की खबर सामने आई है. हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज़ (Tom Cruis) के साथ उनकी फेमस सीरीज 'मिशन इम्पॉसिबल 7' (Mission possible 7) में नजर आ सकते हैं. इससे जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हालांकि, इस ख़बर की कोई आधिकारिक पुष्टी अभी नहीं हुई है. वहीं फ़िल्म 'मिशन इम्पॉसिबल 7' के डायरेक्टर क्रिस्टफर मैकेरी से जब प्रभास के फ़ैन ने इस ख़बर पर बात की तो उन्होंने ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- 'हालांकि वह (प्रभास) बहुत टैलेंटेड व्यक्ति हैं मगर मैं उनसे कभी नहीं मिला.