साउथ के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. प्रभास की फिल्म 'सालार' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. ये फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में प्रभास के साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. फिल्म में प्रभास खूब एक्शन करते नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले फिल्म का मुहूर्त था जिसमें फिल्म के मेकर्स के साथ प्रभास भी शामिल थे. फिल्म की रिलीज डेट सामने आने के बाद फैंस में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.