प्रभास स्टारर 'आदिपुरुष' (Prabhas In Adipurush) को लेकर सामने आ रहे लेटेस्ट अपडेट्स फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ाते जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि फिल्म ने रिलीज से पहले ही 'बाहुबली 2' (Bahubali 2) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो डायरेक्टर ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही 'आदिपुरुष' (Adipurush) ने विजुएल इफेक्ट्स के मामले में एसएस राजामौली की 'बाहुबली 2' को काफी पीछे छोड़ दिया है. 'आदिपुरुष' में खास स्टाइल के 8000 वीएफएक्स शॉट्स यूज हुए हैं जबकि 'बाहुबली 2' अभी 2500 विजुअल इफेक्ट्स के साथ देश की सबसे ज्यादा VFX यूज्ड फिल्म है. यानी इसमें बाहुलबली 2 से तीन गुना ज्यादा VFX यूज किए गए है.
बात करें फिल्म की तो 'आदिपुरुष' में प्रभास के अलावा कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह जैसे ऐक्टर्स भी अहम किरदारों में नजर आएंगे.फिल्म हिंदी के अलावा दूसरी कई भाषाओं में भी अगले साल 22 अगस्त को रिलीज होने की उम्मीद है.