नेपाल में जारी सियासी संकट के बीच सत्तारूढ़ संसदीय दल के नेता पुष्प कमल दहल प्रचंड ने भारत से मदद मांगी है. प्रचंड ने पूछा है कि खुद को लोकतंत्र का पहरेदार बताने वाला भारत, अमेरिका और यूरोप के तमाम देश आज खामोश क्यों है. उन्होंने कहा है कि इन देशों को नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के विभाजन को रोकने में मदद करनी चाहिए. प्रचंड के मुताबिक उन्होंने देश के तमाम शीर्ष नेताओं से मुलाकात की लेकिन उन्हें विभाजन रोकने का कोई रास्ता नहीं मिल रहा है. बता दें कि नेपाल संकट को सुलझाने के लिए के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने नेपाल में एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को भेजा है. उन्हीं से मिलने के बाद प्रचंड ने भारत सहित तमाम देशों से मदद मांगी है.