जिस तरह से हिंदू संतों को वेब सीरीज़ आश्रम में दिखाया गया है उसे लेकर इसके निर्देशक प्रकाश झा और लीड एक्टर बॉबी देओले को कोर्ट नोटिस मिला है. नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि जब मास को प्रभावित करने वाली कोई सीरीज़ या फ़िल्म बनती है तो ऐसा पोलराइज़्ड रिएक्शन लाज़मी है. झा ने ये भी कहा कि इसमें किसी धर्म विशेष का ज़िक्र नहीं है और सीरीज़ हिंदुफोबिया को भी बढ़ावा नहीं देती.