रुपहले पर्दे के महाखलनायक प्राण आज ही के दिन 1920 में जन्मे थे. वो उन दिग्गज अदाकारों में शामिल हैं जिनसे जुड़ी कई कहानियां हैं. जैसे कि विलेन के किरदार में होने के बावजूद वो अमिताभ जैसे हीरो से भी ज़्यादा फीस लेते थे. एक कहानी ये भी है कि वैसे तो प्राण दिल्ली के रईस परिवार से थे. लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने के लिए उन्होंने 50 रुपए की नौकरी भी की थी. उनका पूरा नाम प्राण कृष्ण सिकंदर है. उनके किरदार का सिल्वर स्क्रीन पर ऐसा प्रभाव होता था कि लोग कांप जाते थे. ऐसा ही एक वाकया 1958 में घटा. उनकी फिल्म 'अदालत' में उनका किरदार इतना ज़ोरदार था कि महिलाएं थियेटर से भाग गईं. बता दें कि प्राण ने 'डॉन', 'अमर अकबर एन्थोनी' और 'ज़जीर' जैसी अमर फिल्मों में काम किया है.