प्रयागराज के इफको फूलपुर में मंगलवार रात एक पाइप में तकनीकी खराबी से अमोनिया गैस लीक हो गया. जिसकी चपेट में आने से दो अफसरों की मौत हो गई. वहीं करीब 18 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इफको के पी-1 यूनिट में मंगलवार रात लगभग 11:00 बजे अमोनिया गैस पाइप का कोई पार्ट अचानक निकल गया. इससे अमोनिया गैस लीक करने लगा. जिससे वहां अफरातफरी मच गई. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी निकलकर बाहर की ओर भागने लगे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एक्सपर्ट ने स्थिति को नियंत्रण में किया.