उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गंगा किनारे दफनाए गए सैकड़ों शवों की इन तस्वीरों से सरकार की काफी किरकिरी हुई है. शवों पर डली रामनामी चादर और लकड़ियों को इन तस्वीरों में हटाते हुए देखा जा सकता है. बहुत सी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए जिनमें दूर से ही रामनामी चादरों की वजह से शवों की पहचान हो रही थी. खबरों के मुताबिक प्रशासन ने रविवार को रातों रात शवों पर से ऐसी चादरों और लकड़ियों को हटवा दिया. ये चादर और लकड़ियां परिजन शवों की पहचान के लिए लगाते हैं.
टीवी 9 के रिपोर्ट के मुताबिक घाट पर रहने वाले पुरोहित ने बताया कि रविवार रात श्रृंगवेरपुर घाट पर गुपचुप तरीके से शवों के निशान को मिटाने के लिए करीब दो जेसीबी और 25 मजदूर लगाए गए थे. वहीं वेबसाइट के मुताबिक मामले को तूल पड़ता देख प्रयागराज के एसपी गंगाधर जायसवाल ने कहा कि श्रृंगवेरपुर में शवों के निशान किसने और कैसे हटवाए इसकी जांच की जाएगी. हालांकि इससे पहले प्रशासन ने कहा था कि गंगा किनारे घाटों पर शवों के दफनाने पर रोक है, और ऐसा करने पर कार्रवाई होगी. साथ ही गंगा घाट पर लकड़ी भी मुहैया कराई गई है जिससे गरीब अपने परिजन का अंतिम संस्कार जलाकर करें.