सऊदी अरब सरकार ने कोरोना काल में हज यात्रा को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. सऊदी सरकार के मुताबिक हज करने के लिए आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाना जरूरी होगा वरना हज की इजाजत नहीं दी जाएगी. सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि हज के दौरान ड्यूटी पर तैनात सभी स्वास्थ्यकर्मियों को भी सबसे पहले कोरोना का टीका लगवाना पड़ेगा क्योंकि स्वास्थ्यकर्मी ही हज पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएंगे. सऊदी अरब प्रशासन की तरफ से ये भी बताया गया है कि जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए हैं उन्हें क्वारंटीन नहीं किया जाएगा. सऊदी सरकार की तरफ से ये फैसला सभी के बेहतर स्वास्थ्य को लेकर लिया गया है ताकि हज यात्रा सुरक्षित तरीके से संपन्न हो सके.