गर्भवती महिलाएं (pregnant) जिन्होंने कोरोना का टीका (Covid-19 vaccine) लगवाया है वो अपने शिशु को भी कोरोना के खिलाफ सुरक्षा दे सकती है. इज़राइल में कई गई स्टडी में इसका दावा किया गया है
स्टडी में रिसचर्स ने उन सभी 20 महिलाओं के शिशुओं में एंटीबॉडी पाया जिन्होंने प्रेगनेंसी के तीसरे ट्राइमेस्टर के दौरान Pfizer/BioNTech वैक्सीन के दोनों डोज़ लिये थे.
येरूशलम के हदस्सा-यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर (Jerusalem's Hadassah-University Medical Center) की ओर से की गई स्टडी को मेडरिक्सिव (medRxiv) पर पोस्ट किया गया था. फिलहाल शिशुओं में य़े एंटीबॉडी कितने समय तक रहती है रिसर्चर्स इसका पता लगाने में जुट गए हैं. हालांकि, रिसर्चर्स ने ये भी कहा है कि प्रेग्नेंसी के अलग अलग चरणों में वैक्सीन के प्रभावों को समझने के लिए अभी और रिसर्च की जरूरत है.