बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस एक्ट्रेस प्रीति जिंटा (Preity Zinta) के घर खुशियों ने दस्तक दी है. एक्ट्रेस के घर किलकारियां गूंज उठीं हैं. प्रीति जिंटा मां बन गई हैं. प्रीति सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने ये खुशखबरी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को दी और साथ ही बच्चों के नाम भी बताए.
ये भी देखें - Nusrat Jahan और Nikhil Jain की शादी को कोर्ट ने बताया अमान्य, नुसरत जहां के दावे को माना सही
प्रीति जिंटा ने इंस्टाग्राम पर हसबैंड के साथ अपनी पिक्चर एक स्पेशल नोट के साथ शेयर की है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं आज आप सभी के साथ हमारी अमेजिंग न्यूज शेयर करना चाहती हूं. मैं और जीन बहुत ज्यादा खुश हैं. हमारे दिलों में इतना ज्यादा ग्रैटिट्यूड और प्यार भर गया है, क्योंकि हमारे घर में दो जुड़वां बच्चों Jai Zinta Goodenough और Gia Zinta Goodenough ने जन्म लिया है.
बता दें प्रीति ने साल 2016 में अपने अमेरिकी बॉयफ्रेंड जेन गुडइनफ संग शादी की थी।