गुजरात सरकार ने बुधवार को साल 2021-22 के लिए 2.27 लाख करोड़ रुपये का अबतक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. इस बजट में शिक्षा और किसानों पर ज्यादा जोर रहा. राज्य के वित्तमंत्री नितिन पटेल ने बजट में 32,719 करोड़ रुपये शिक्षा के लिए तो स्वास्थ्य और परिवार कल्याण के लिए 11 हजार 323 करोड़ रुपये का एलान किया. वहीं ऊर्जा और पेट्रोलियम के लिए 13,034 करोड़ रुपए तो प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को 10 हजार करोड़ रुपए की मदद का भी एलान किया गया. इसके अलावा अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन के लिए अलग से 1500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है तो स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के लिए 652 करोड़ रुपए.