अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल जो बाइडेन जिस वक्त एटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, शुक्रवार की दोपहर विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए वह तीन बार गिरे. हालांकि, गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं आई. 3 बार गिरने के बावजूद वह खुद को संभालते हुए विमान में पहुंचे और अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए. वाइट हाउस की प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति 100 फीसदी बिल्कुल ठीक हैं. 78 साल के बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी. वह अमेरिका में राष्ट्रपति पद संभालने वाले सबसे बुजुर्ग नेता हैं.