गुरुवार देर रात कर्नाटक के शिवमोगा में भीषण धमाके में 15 लोगों की मौत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है. साथ ही PMO ने ट्वीट कर जानकारी दी कि राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है. वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस.येदियुरप्पा ने शिवमोगा में हुई घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं और कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.