पीएम मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को उज्ज्वला योजना (Ujjwala 2.0) का दूसरे फेज भी लॉन्च कर दिया. उत्तर प्रदेश के महोबा (Mahoba) में लाभार्थी महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन (LPG connections) सौंप कर उज्ज्वला 2.0 की शुरुआत की गई. वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये इस योजना को लॉन्च करने के बाद पीएम मोदी ने 10 महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटा. य़ूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने पीएम की ओर से महिलाओं को दस्तावेज सौंपे. इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन, एक महीने का मुफ्त एलपीजी गैस सिलेंडर और हॉट प्लेट भी दिया जाएगा.
उज्ज्वला 2.0 के तहत ज्यादातर कागजी झंझटों को खत्म कर दिया गया है. अब राशन कार्ड या निवास प्रमाणपत्र देने की भी जरूरत नहीं होगी. लाभार्थी खुद एक सेल्फ डिक्लरेशन पत्र देकर भी योजना का लाभ उठा सकता है.
बता दें कि उज्जवला योजना के पहले चरण में आठ करोड़ से ज्यादा गैस कनेक्शन महिलाओं को पहले ही निशुल्क दिए जा चुके हैं.