जापान (Japan) के क्राउन प्रिंस फुमिहितो की सबसे बड़ी बेटी और शाही दर्जा ठुकराने वाली राजकुमारी माको अपने पति के साथ न्यूयॉर्क सिटी में एक बेडरूम वाले फ्लैट में शिफ्ट होने की योजना बना रही हैं. जापानी मीडिया NHK ने ये जानकारी शेयर की है. दरअसल माको ने 8 साल के रिलेशनशिप के बाद 26 अक्टूबर को बॉयफ्रेंड केई कोमुरो से शादी कर ली थी. जापान के नियम के मुताबिक अगर शाही परिवार की महिला राज परिवार के अलावा किसी दूसरे परिवार में शादी करती हैं तो उन्हें रॉयल टाइटल (Royal Title) छोड़ने पड़ते हैं. यही वजह है कि राजकुमारी माको को भी ऐसा करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें । क्या जो बाइडेन और कमला हैरिस के बीच आई दरार? दोनों कम नज़र आ रहे एक साथ
अहम ये है कि शाही परिवार छोड़ने के बाद मिलने वाले 9 करोड़ रुपये की रकम को भी राजकुमारी ने ठुकरा दिया है.राजकुमारी न्यूयॉर्क शहर के जिस इलाके में सिंगल बेडरूम वाले फ्लैट में रहेंगी उसका किराया तकरीबन 2.2 लाख से 8.2 लाख रुपये प्रति महीने तक का बताया जा रहा है. उनके पति एक अमेरिकी लॉ फार्म में वकालत करते हैं. माना जा रहा है कि राजकुमारी भी अब वहीं जॉब करेंगी.