हर साल जून के महीने को दुनिया भर में Pride month के रूप में मनाया जाता है. जून का पूरा महीना LGBTQ समुदाय को समर्पित है. अब हाल ही में प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शुभकामनाएं दीं.
वीडियो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'एक वीडियो शेयर करें कि आपके लिए प्यार का क्या मतलब है और मुझे टैग करें ताकि मैं देख सकूं! #HappyPrideMonth '
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा 'मैट्रिक्स 4' और 'टेक्स्ट 4 यू' में दिखाई देंगी. उन्हें रिचर्ड मैडेन के साथ 'सिटाडेल' में भी देखा जाएगा.