प्रियंका चोपड़ा ने पेरेंट बनने और बच्चों की चाह पर खुलकर बातचीत की. इन दिनों सेलिब्रिटीज़ में दो बच्चों का ट्रेंड है. हालांकि, प्रियंका ने कहा कि वो खूब सारे बच्चे चाहती हैं. निक जोनास के साथ होने को लेकर संडे टाइम्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि आपके साथ किसी का होने बेहद सुकून भरा होता है. प्रियंका ने कहा, "मैं बस वो लड़की हूं जो सबसे अच्छे तरीके से अपनी ज़िंदगी जीने की कोशिश कर रही है." बता दें कि प्रियंका ने हाल ही में 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी की है और वो नेटफ्लिक्स पर आने वाली फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' में भी नज़र आने वाली हैं.