प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से मैट्रिक्स फिल्म का पोस्टर जारी किया है. प्रियंका ने इस पोस्ट में फोटो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है. प्रियंका ने लिखा है कि और "ये रही वो. रि-एंटर #Matrix 12.22.21". बधाई संदेश के बीच कुछ फैन्स ने उनके तलाक को लेकर सवाल पूछ डाले. प्रियंका चोपड़ा के अपने नाम के पीछे से पति निक का जोनस सरनेम हटाने को लेकर फैन्स अलग अलग सवाल पूछ रहे हैं. कोई उनसे उनकी प्रतिक्रिया जानना चाह रहा है तो कोई सच जानना चाहता है.
ये भी देखें: Bigg Boss फेम एक्ट्रेस Arshi khan का हुआ एक्सीडेंट, दिल्ली केअस्पताल में भर्ती
वहीं प्रियंका चोपड़ा की मां मधु चोपड़ा (Madhu Chopra)ने अपनी बेटी के पति निक जोनस से कथित रूप से अलग होने के सभी आरोपों और अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने एक पोर्टल को स्टेटमेंट दिया कि ये अफवाहें बकवास हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि इस तरह की झूठी खबरें न फैलाएं.
कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने निक के साथ दिवाली सेलिब्रेट की थी. दोनों ने साथ में काफी क्वालिटी टाइम स्पेंड किया था.