ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के नए शो ‘द एक्टिविस्ट’ (The Activist) को लेकर इन दिनों काफी विवाद हो रहा है. ग्लोबल सिटीजन (Global Citizen) के इस शो में प्रियंका चोपड़ा, जूलियन होफ और अशर शो के होस्ट/जज कर रहे हैं. दरअसल शो के फॉर्मेट को लेकर इसकी काफी आलोचना हो रही है.
ऐसे में अब शो की होस्ट/जज प्रियंका चोपड़ा ने भी इस शो के लिए माफी मांग ली है. प्रियंका ने कहा, 'मैं माफी चाहती हूं अगर मेरे इस शो का हिस्सा बनने की वजह से आपको निराशा हुई है.'
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर लिखा 'पिछले कुछ हफ्तों से 'आवाज' की ताकत देख कर मैं दंग हूं. एक्टिविज्म को हमेशा उसके कारण और प्रभावों से ताकत मिलती है, और जब लोग मिलकर एक साथ किसी मुद्दे को उठाते हैं, उसे हमेशा सुना जाता है. आपको सुना गया है… शो ने इसे गलत तरीके से लिया और मैं माफी चाहती हूं मेरे इस शो का हिस्सा बनने से कुछ लोगों को निराशा हुई. हमारा लक्ष्य सिर्फ इन कार्यकर्ताओं की मेहनत और उनके द्वारा लाए गए बदलाव को दुनिया के सामने लाना था. मैं ये जानकार खुश थी कि इस नए फॉर्मेट में इन कार्यकर्ताओं के काम को सामने लाया जाएगा और मैं उस संस्थान से जुड़कर गर्व महसूस कर रही थी जो सालों से इस दिशा में काम कर रहा है.'
ये भी पढ़ें :Bhoot Police: सैफ-जैकलीन का नया गाना 'रात गई सो बात गई' रिलीज, दोनों के डांस मूव्स ने जीता फैंस का दिल