बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में धमाल मचा रही देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा इन दिनों स्पेन में वैकेशन इंजॉय कर रही हैं. इस दौरान वो सोशल मीडिया पर भी अपनी एक से बढ़कर एक ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कर रही हैं. वहीं, प्रियंका ने अपनी एक दिलचस्प पिक्चर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है.
इस फोटो में प्रियंका स्पेन की सड़कों पर रात में बोलत थामे घूमती नजर आ रही हैं. पिक्चर में सड़क सुनसान दिखाई दे रही है. प्रियंका की ये फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है. इस पिक्चर में वो ब्लू आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. उन्होंने शॉर्ट्स पहने हुए हैं और बिना मेकअप के नज़र रही हैं.
अपनी इस फोटो के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा, अगर आप आगे नहीं बढ़ रहे हैं तो आप पीछे गिर जाएंगे #musings'
प्रियंका की इस फोटो पर सेलेबस से लेकर फैन्स तक जमकर कमेंट कर रहे हैं. वहीं, इससे पहले प्रियंका ने अपनी मां के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. जिसमें वो उनके साथ वैकेशन इंजॉय करती नजर आ रही थीं. इस वैकेशन पर प्रियंका के साथ उनके दोस्त भी गए हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में आलिया भट्ट और कटरीना कैफ के साथ फरहान अख्तर की फिल्म 'जी ले जरा' में नज़र आने वाली हैं.