लगता है बॉलीवुड की देसी गर्ल Priyanka Chopra अभी भी दिवाली मोड में हैं. हाल ही में उन्हें कॉमेडियन और YouTuber लिली सिंह के घर पर पार्टी करते और दिल खोलकर डांस करते देखा गया. इस दिवाली पार्टी में Kal Penn, Mindy Kaling और Tesher भी मौजूद थे.
ये भी देखें - Priyanka Chopra-Nick Jonas ने नए घर में मनाई पहली दिवाली, देखें नए घर की खूबसूरत तस्वीरें
इस पार्टी में प्रियंका ने दुपट्टे के साथ सब्यसाची का कुर्ता और पैंट पहना था. इसके ऊपर उन्होंने रेड सनग्लासेस और ग्रीन नेकलेस पहना था. उनका रेट्रो लुक काफी स्टनिंग लग रहा था.
प्रियंका ने दिवाली बैश की पिक्चर और वीडियो पोस्ट किए और एक अच्छा होस्ट होने के लिए लिली सिंह को धन्यवाद दिया.
बता दें दिवाली के खास मौके पर प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने भी अपने नए लॉस एंजिल्स घर में एक पार्टी की होस्ट की थी.