केंद्र के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ केरल सरकार ने भी एक प्रस्ताव पारित किया है. इसमें किसानों की चिंताओं को दूर करने और तीनों कानून वापिस लिए जाने का जिक्र है. केरल विधानसभा में एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पार्टियों ने तीनों विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया. एक घंटे के विशेष सत्र में किसानों के मुद्दों और समस्याओं पर चर्चा हुई. इस दौरान भाजपा के एक मात्र विधायक राजगोपाल ने इसका विरोध किया.