नेपाल में इन दिनों सियासी घमासान जारी है. सोमवार को पीएम आवास के बाहर काफी हंगामा देखने को मिला. प्रदर्शनकारियों ने पीएम केपी शर्मा ओली के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया. ह्यूमन राइट्स और पीस सोसायटी के सदस्य इसमें शामिल हुए. पुलिस के साथ हुई झड़प में भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों को हिरासत में भी लिया गया. दरअसल, पीएम केपी शर्मा ओली को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से बर्खास्त करने के समर्थन में ये प्रदर्शन किया गया. हर बीतते दिन के साथ नेपाल में सत्ताधारी नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के पुष्प कमल दहल प्रचंड की पकड़ मजबूत होती जा रही है और प्रधानमंत्री ओली की कमजोर.