हाथ में शीशी, मुंह से आते झाग और चेहरे पर बेबस गुस्से की झलक, शिक्षा विभाग के मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन के दौरान पांच अनुबंधित टीचर्स ने ज़हर खा लिया.
ये सभी टीचर्स नौकरी से जुड़ी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही थीं. सभी को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल ये महिला टीचर्स अपने घरों से 600 से 700 किमी दूर दराज़ के इलाकों में किए जा रहे ट्रांसफर को लेकर परेशान थीं और इसी लिए ये यहां प्रदर्शन कर रहीं थी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब इन टीचर्स क तितर-बितर करने की कोशिश की तो पांच महिला टीचर्स ने ज़हर की बोतल निकालकर पी ली.
जहर पिए जाने के बाद तीन महिलाएं मौके पर ही बेहोश हो गईं. इसके बाद उन्हें बिधाननगर उप मंडल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत खराब होने पर दो को एनआरएस मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया, जबकि बाकियों को आरजी कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. दरअसल ये सभी संविदा शिक्षक हैं जो सरकारी पे रोल पर नहीं हैं, इन्हें 10 हजार से 15 हजार रुपये प्रति माह के बीच सैलेरी दी जाती है. ये लंबे समय से अपनी मांगों क लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं