दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने लाल किले पर CISF जवानों पर हमला करने वाले आकाश प्रीत सिंह नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. आकाश प्रीत सिंह पर लाल किले पर CISF के जवानों के ऊपर तलवार से हमला करने का आरोप है. हमले के दौरान आकाश प्रीत खुद भी घायल हुआ था. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर निवासी आकाश प्रीत के रूप में हुई है. उसे नॉर्थ दिल्ली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. इस दिन हुई हिंसा में अब तक 128 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 44 FIR दर्ज किए जा चुके हैं.