दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पॉल्यूशन पर एक दिन में काबू नहीं पाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस दिवाली पटाखों पर बैन के चलते 70 फीसदी दिल्लीवासियों ने पटाखे नहीं जलाए. इसपर गोपाल राय ने उम्मीद जताई कि अगले साल इसके और बेहतर नतीजे देखने को मिलेंगे. वहीं, दिल्ली सरकार ने अपने 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' अभियान के सेकंड फेज़ को आगे बढ़ाते हुए वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने पर जोर देने की बात कही. गौरतलब है कि सरकार ने दिल्ली एनसीआर में 30 नवंबर तक पटाखों पर पूरा बैन लगाया गया था.