बुधवार देर रात तमिलनाडु और पुडुचेरी के समुद्री तट से टकराए निवार तूफान के बाद हर तरफ हालत बेहद बुरे है. पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नरायणसामी ने प्रभावित इलाकों का दौरा किया. नारायणसामी ने कहा, '' बीते 24 घंटों में 23 सेंटीमीटर्स की भारी बारिश हुई है. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है लेकिन हमने ऐसी भयंकर बारिश कभी नहीं देखी थी. शहरी इलाके में 12 घंटों के अंदर बिजली वापस आ जाएगी.'' बता दें कि 25 और 26 नवंबर की दरमयानी रात को जोरदार तूफान आया था जो बाद में कमजोर पड़ गया.