स्क्रीन पर शानदार डांस करते नजर आ रहे ये साहब कोई प्रोफेशनल डांसर नहीं हैं बल्कि ये एक ऑटो ड्राइवर हैं जोकि पुणे में ऑटो चला अपनी रोजी रोटी कमाते हैं. सोशल मीडिया पर बाबाजी कांबले नाम के इस व्यक्ति ने अपने जोरदार लावणी डांस से धूम मचाई हुई है और लोग उनके इस हुनर की खूब तारीफ कर रहे हैं. कांबले के इस वीडियो को महाराष्ट्र सूचना केंद्र के उप निदेशक दयानंद कांबले ने भी शेयर किया है. इतना ही नहीं मराठी फिल्मों के डायरेक्टर घनश्याम विष्णुपंत येड ने उन्हें एक रोल तक का ऑफर दे दिया है. यानी फिलहाल तक भीतर छिपे कलाकार ने अब बाबाजी कांबले के लिए कई नए रास्ते खोल दिए हैं.