पुणे की एक उद्यमी अनूठे अंदाज में लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रही है। उद्यमी पूजा बदामीकर खराब और बेकार पड़े गाड़ियों के टायरों से जूते चप्पल बनाने का काम करती हैं। पूजा पिछले दो साल से खराब टायरों से फुटवियर बनाने का काम कर रही हैं. उनके इस फुटवियर ब्रैंड का नाम है निमिटल। उनके इस ब्रांड में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के फुटवेयर की काफी सारी वैरायटीज हैं। अपने इस 'ग्रीन' फुटवेयर कारोबार की बदौलत पूजा ने इसी साल अपकमिंग वूमेन एंटरप्रेन्योर अवॉर्ड जीता था।